सोलर इंस्टालेशन के स्टार्टअप Zunroof का इरादा है की आपका बिजली बिल हो जाये शून्य और बिजली हो जाये पूरी तरह मुफ्त
ZunRoof, एक ‘सोलर संस्थापन’ कंपनी है, जिसके द्वारा लोगों के समक्ष एक अनोखा मॉडल प्रस्तावित किया जा रहा है-इसके द्वारा घरों में आ रहे बिजली बिल को शून्य में तब्दील किया जा सकता है.
आईआईटी खरगपुर के 2 छात्र, प्रणेश चौधरी एवं सुशांत सचान द्वारा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया यह प्लेटफार्म दिल्ली (NCR) के घरों में बिजली बचत का सुगम उपाय के रूप में उभरा है, यह कंपनी दिल्ली के घरों में सोलर फोटो-वोल्टेइक (PV) लगाकर बिजली का एक सुगम विकल्प मुहैया करा रही है
और पढ़ें ...